जावा ने मार्केट शेयर कम होने के बाद 1996 में अपना प्रोडक्शन बंद कर दिया था। इसके बाद 2018 में महिंद्रा एंड महिंद्रा की कंपनी क्लासिक लेजेंड्स ने जावा की वापसी कराई, जिसके बाद जावा ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन और किफायती बाइक्स को मार्केट में लॉन्च किया। आज मार्केट में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए जावा की बाइक्स मार्केट में मौजूद हैं। यह कंपनी भारत में कुल 4 मॉडल लॉन्च कर चुकी है। वहीं, जल्द ही नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में जावा की जो टू-व्हीलर्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, उनमें 4 क्रूजर bikes शामिल हैं।
भारत में जावा बाइक्स की कीमत Jawa 42 के लिए 1.69 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि सबसे सस्ता मॉडल है। जावा की सबसे महंगी बाइक Perak है, जिसकी कीमत 2.06 लाख रुपये है। जावा के सबसे लोकप्रिय मॉडलों में पेराक (2.06 लाख रुपये), 42 (1.69 लाख रुपये), जावा (1.78 लाख रुपये) शामिल हैं। जावा की ये बाइक्स रॉयल एनफील्ड, हीरो बाइक, टीवीएस बाइक, यामाहा बाइक और केटीएम बाइक्स को टक्कर देती हैं।
Jawa Classic Khaki
इसकी सबसे सस्ती बाइक जावा खाकी है, ये बाइक 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध की याद दिलाती है, जिसमें भारत की शानदार जीत हुई थी। जावा खाकी की कीमत 1,93,357 (एक्स-शोरूम, नई है। इस बाइक में आपको 293cc का इंजन मिलता है, जो 27.33 PS की अधिकतम पावर और 27.02 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इस बाइक का वजन 172 किलोग्राम है। इसमें आपको 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। व्हीलबेस की बात करें तो इसमें आपको 1369 mm का व्हीलबेस देखने को मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो ये बाइक 31.25 Kmpl का माइलेज देती है।
वीरता का प्रतीक
इस बाइक में आपको सेना का प्रतीक चिन्ह और 1971 की जीत का प्रतीक ‘लॉरेल रेथ’ दिया गया है, जो इस बाइक को और खास बनाता है। ये खास प्रतीक चिन्ह बाइक के टैंक के ऊपर की तरफ फ्यूल कैप के ठीक नीचे तिरंगे की पट्टी के साथ जोड़ा गया है।