मुम्बई। आज मंगलवार यानी 23 जून 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 129.21 अंक की तेजी के साथ 35040.53 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 40.45 अंक की तेजी के साथ 10351.65 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1319 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1056 शेयर तेजी के साथ और 231 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 32 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
बजाज फिनांस का शेयर करीब 89 रुपये की तेजी के साथ 2,929.25 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 159 रुपये की तेजी के साथ 6,342.90 रुपये के स्तर पर खुला।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 15 रुपये की तेजी के साथ 504.40 रुपये के स्तर पर खुला।
यूपीएल का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 458.00 रुपये के स्तर पर खुला।
सिपला का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 668.95 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
विप्रो का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 215.95 रुपये के स्तर पर खुला।
इनफोसिस का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 698.15 रुपये के स्तर पर खुला।
एचसीएल टेक का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 565.80 रुपये के स्तर पर खुला।
टीसीएस का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 2,022.10 रुपये के स्तर पर खुला।
अडाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 348.75 रुपये के स्तर पर खुला।