महासमुन्द MAHASMUND : छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में जिला शतरंज संघ महासमुन्द द्वारा आयोजित रिवरडेल छत्तीसगढ़ राज्य शतरंज चयन स्पर्धा (अंडर 8 व अंडर 14) का उदघाटन रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल में हुआ । उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे (खेल एवं युवा कल्याण) थे। अध्यक्षता डॉ डी एन साहू (जिलाध्यक्ष शतरंज संघ)ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में सैय्यद इमरान अली (सचिव जिला ओलंपिक एसोसिएशन ) छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमन्त खुटे , इंटरनेशनल अर्बिटरर अलंकार भिवगड़े ,संस्था की प्राचार्य पूजा शर्मा थीं।
मैग्नेटिक चेसबोर्ड पर मोहरे की चाल चलकर किया गया स्पर्धा का उदघाटन
हेमन्त खुटे ने प्रतिवेदन वाचन करते हुए कहा चार माह के भीतर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित यह चौथी राज्य स्पर्धा है । हाल ही में हमने प्रदेश की प्रतिष्ठित सीनियर शतरंज चयन स्पर्धा पिथौरा में सफलतापूर्वक आयोजित की थी। आगामी मई माह में जिला प्रशासन के सहयोग से कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देशन में शतरंज खेल को जिले में बढ़ावा देने के मकसद से ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग टूर्नामेंट महासमुन्द में करने जा रहे है।
मुख्य अतिथि मनोज धृतलहरे ने कहा कि शतरंज धैर्य का खेल है अगर आपके अंदर धीरज नही है तो आप जितनी अच्छी रणनीति बना ले बाजी नही जीत सकते।
विशिष्ट अतिथि सैय्यद इमरान अली(सचिव जिला ओलंपिक एसोसिएशन )ने कहा कि शतरंज धैर्य ,एकाग्रता व दिमाग का खेल है ।जो व्यक्ति अपने दैनिक जीवन मे दिमाग से काम लेते हुए धैर्य व एकाग्रता के साथ आगे बढ़ते हैं वही जीवन मे सफल होते हैं।
इस स्पर्धा में 12 जिले से 110 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है ।प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय नियमानुसार स्वीस लीग पद्धति से खेली जा रही है जिसके तहत अंडर 8 आयु समूह में 6 चक्र तथा अंडर 14 में 8चक्र खेले जाएंगे। इस राज्य चयन स्पर्धा के आधार पर प्रदेश की टीम गठित की जाएगी जिसमें दोनों आयु समूहों से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दो-दो बालक व दो-दो बालिकाओं को शामिल किया जाएगा। ये चयनित खिलाड़ी आगामी 9 से 14 मई तक विजयवाड़ा व अहमदाबाद में होने वाली राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में अभय चंद्राकर ,अनुभूति तांडे , रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल के कोऑर्डिनेटर गोविंद मुदलियार,डारेक्टर सिंपल गोयल शिक्षकद्वय कोनेन अहमद, सन्मय स्वाइन तथा जिला शतरंज संघ के पदाधिकारीगण रामकुमार विश्वकर्मा, यशवंत चौधरी, राजेश्वरी ध्रुवंशी ,खिलाड़ी एवं उनके अभिभावकगण काफी संख्या में उपस्थित थे प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक राकी देवांगन, उप मुख्य निर्णायक महिमा लड्ढा, ओमप्रकाश,यशवंत चौधरी तथा राजेश्वरी ध्रुवंशी हैं।