Tilda navra : ग्राम पंचायत तुलसी (Gram Panchayat Tulsi)वार्ड क्रमांक एक के रहवासी नगरपालिका तिल्दा नेवरा (Municipality Tilda Nevra)के मनमानी की वजह से परेशान है ग्राम पंचायत और नगरपालिका आपस में जुड़े हुए है। नगरपालिका के नाली का गन्दा पानी (sewage water)और कचरा (Garbage)ग्राम पंचायत में आता है और निकासी नहीं होने की वजह से बजबजाने लगा है। वार्ड के रहवासी कई बार इसकी शिकायत नगरपालिका में कर चुके है कुछ माह पूर्व कलेक्टर सौरभ कुमार(Saurabh Kumar) को लिखित आवेदन दिया गया था जिसका तत्काल निराकरण करने की बात नगरपालिका अधिकारी द्वारा कहा गया था परन्तु महीनो बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कि गई। उक्त नाली फिर से बजबजाने लगी है और उसका गन्दा पानी और कचरा सड़क में बहने लगा है वार्ड वासियो द्वारा आज नगरपालिका अधिकारी और थाना में आवेदन दिए है। नगरपालिका अधिकारी द्वारा कल समस्या का निवारण करने का आस्वाशन दिया गया है वही वार्ड वासियो (ward residents)का कहना है की कल अगर नगरपालिका द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो नाली को बंद करके शहर के मुख्य मार्ग (main road)में धरना देंगे।
ALSO READ : Mahasamund : पूरे जिले में गांव-गांव चलित थाना के माध्यम से जनता तक पहुंचेगी पुलिस