रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) ने आज राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर प्रदेश के पंचायत राज प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी( mahatma gandhi) के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी( rajiv gandhi) ने ग्राम पंचायतों को संवैधानिक अधिकार और दायित्व दिए थे। छत्तीसगढ़ में पंचायती राज संस्थाओं ने जमीनी स्तर पर अपने नेतृत्व क्षमता और भागीदारी के बल पर ग्रामीण विकास के सपने को साकार किया है।
पंचायतों ( panchayat) सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया
मुख्यमंत्री ने कहा है कि संकट के समय मे आंगनबाड़ियों व पीडीएस के माध्यम से हितग्राही परिवारों ( को राशन तथा मनरेगा के माध्यम से रोजगार मुहैया कराने में पंचायतों ने सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर सेवाभाव से काम किया है। हमारी पंचायतें गांवों के विकास एवं जन कल्याण के कार्यों के साथ आपदाओं एवं महामारी से निपटने में भी सक्षम हैं।