Chhattisgarh News : राइस मिल (rice mill)में काम पर गए युवक (young boy)की संदिग्ध मौत(suspicious death)। परिजनों ने अनहोनी (untoward)की जताई आशंका (expressed apprehension)कि जांच की मांग। बता दें कि बेमेतरा(Bemetara) के वार्ड नं.2 में अग्रवाल राइस मिल (Agarwal Rice Mill)में काम कर रहा था युवक। मृतक का नाम शोभित डाहरे (Shobhit Dare)उम्र 23 साल।
बेमेतरा के राइस मिल में एक युवक की संदिग्ध मौत। बिना सूचना बिना पुलिस के पंचनामा के बगैर शव को लाया गया जिला हॉस्पिटल। परिजनों के द्वारा राइस मिल पर लगाया जा रहा है आरोप। यह मामला बेमेतरा के अग्रवाल निजी राइस मिल का है।
बता दे कि बेमेतरा जिले के एक निजी राइस मिल में काम कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, परिजनों ने युवक के साथ किसी अनहोनी के कारण मौत की आशंका जताई है। दरअसल पूरा मामला बेमेतरा जिले के वार्ड नं. 2 के निजी राइस मिल (अग्रवाल राइस मिल ) का है। जहां मृतक युवक शोभित डाहरे रोज की तरह राइस मिल में काम पर गया था। रात 8 बजे परिजनों को सूचना मिली की शोभित का स्वास्थ्य बहुत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत की जानकारी डॉक्टर के द्वारा मिली, डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार युवक का मौत हास्पिटल पहुचने से पहले हो हो चुकी थी।
also read : Chhattisgarh News : नेहरू जी की कहानी के माध्यम से प्रयास के बच्चों को मुख्यमंत्री ने सिखाया लोकतंत्र का पाठ
परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत राइस मिल में हुई है। जहां से उन्होंने मामले को छुपाने के लिए पुलिस को बिना सूचना दिए ही अस्पताल लेकर आ गए और परिजनों को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई। रात को जब परिजनों को उसकी तबीयत खराब होने की सूचना मिले तो अस्पताल पहुंचे तब उसकी मौत हो चुकी थी। वही अब पुलिस मामले में पंचनामा कर जांच में जुट गई है। इधर परिजनों ने वीडियोग्राफी के साथ ही पीएम करने की मांग कि जहां पर वीडियो के साथ पोस्ट मॉडम किया गया।
बाहरहाल जिस स्थिति में मृतक का शव देखा जा रहा है वह संदेहास्पद स्थिति में है जहां मृतक के मुंह में चावल भरा हुआ है तो वहीं उनके शरीर में कई जगह खरोच के निशान है और शरीर भी काला पड़ चुके हैं। परिजनों का आरोप है कि मामले को छुपाया जा रहा है।