रायपुर। प्रदेश में दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम आज घोषित हो चुके हैं। दसवीं के प्रथम तीन स्थान पर छात्राओं ने बाजी मारी है। मुंगेली की छात्रा प्रज्ञा कश्यप ने 100 फीसदी हासिल किया है, तो 99.33 प्रतिशत अंकों के साथ बेमेतरा की प्रशंसा राजपूत दूसरे स्थान पर रहीं हैं, वहीं बालोद की भारतीय यादव ने 98.67 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इसी तरह बारहवीं में मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने प्रथम स्थान तो रायपुर की श्रेया अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने नतीजों की घोषणा के साथ बताया कि दसवीं में कुल 73.62 प्रतिशत छात्रों ने तो 73.28 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा पास की है, वहीं बारहवीं में 78.59 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है।
इन परिणामों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटकर सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है, साथ ही कहा है कि अपेक्षा के मुताबिक सफलता हासिल नहीं होना, किसी तरह का प्रश्नवाचक नहीं है।
CLICK HERE FOR RESULT : GRAND NEWS.IN