रायपुर।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 की कापियों का मूल्यांकन लगभग पूरा हो गया है। डाटा प्रोसेसिंग के बाद 10 मई तक परीक्षा के परिणाम आ सकते हैं।
Read more : CG Board Exam : सरल सवालों से स्टूडेंट्स के खिले चेहरे, कोविड- 19 महामारी पर पहली बार बच्चों ने लिखा निबंध
आपको बता दे कि कोरोना काल( corona) में दो साल बाद इस बार परीक्षार्थियों ने परीक्षा( exam) केंद्रों पर बैठकर यानी आफलाइन ( offline)परीक्षा दी है। इसलिए इस बार परीक्षार्थी प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होने पर पुनर्मूल्यांकन-पुनर्गणना करा सकेंगे। दो साल तक परीक्षार्थियों ने कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर घर बैठे ही परीक्षा दी थी।
10वीं- 12वीं की परीक्षाएं कल से शुरू ( start)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं कल से शुरू होंगी। इसके लिए रायपुर समेत प्रदेश के सभी सीबीएसई( CBSE) सम्बद्ध स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा की गाइडलाइन ( guideline)में इस बार बदलाव है। इस परीक्षा में एक कमरे में केवल 18 परीक्षार्थी ही बैठ पाएंगे। सीबीएसई का तर्क है कि इससे परीक्षा केंद्रों में नकल रहित परीक्षाएं हो सकेंगी।
एडमिट कार्ड जरूरी ( admit card)
परीक्षार्थी एडमिट कार्ड जरूरी लाएं। एडमिट कार्ड( admit card ) पर परीक्षार्थी के अलावा उनके माता-पिता और प्राचार्य के हस्ताक्षर जरूर करा लें। परीक्षार्थी अपना स्कूल का आइकार्ड भी साथ लेकर परीक्षा केंद्र( exam center) पर जाएं। इसके अलावा ड्राइंग बाक्स, पेन-पेंसिल भी साथ रखें। पारदर्शी पानी का बाटल भी साथ रख सकते हैं। सभी परीक्षार्थियों को अपने स्कूल की ड्रेस( dress) में ही परीक्षा देंगे। परीक्षार्थी मास्क और सैनिटाइजर लेकर आएं, कोरोना के मद्देनजर शारीरिक दूरी का पालन करते रहें।