रायपुर। आम लोगों के साथ अब पुलिस विभाग में पदस्थ कर्मचारी भी ठगों के जाल में फंस जा रहे। ठगों ने महिला एएसआइ से ठगी की है। राखी थाने में पुलिस मुख्यालय योजना प्रबंध शाखा में सहायक उप-निरीक्षक (एएसआइ) इंद्राणी साहू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अज्ञात ठग के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़ता ने बताया कि फरवरी में एसबीआइ बैंक एमजी रोड रायपुर में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था।
क्रेडिट कार्ड घर तक नहीं पहुंचा तो गूगल से एसबीआइ कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर फोन किया। इसके बाद अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन धारक ने स्टेट बैंक में क्रेडिट कार्ड का पैसा वापस हो जाने की जानकारी दी। क्यूक सपोर्ट एप डाउनलोड करने के लिए कहा। एप को डाउनलोड करने के बाद पैसे कटने शुरू हो गए। पहली बार में 45,955 रुपये, फिर 1023 रुपये, 5000 रुपये कटे। कुल 60 हजार रुपये क्रेडिट कार्ड से काट लिए गए।