रायपुरः छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने नियमित अधिकारी-कर्मचारियों के डीए में वृद्धि का निर्णय लिया है। इस संबंध में कंपनी ने आदेश जारी कर दिया है। अब इस विभाग के नियमित अधिकारियों और कर्मचारियों को 34 प्रतिशत डीए का लाभ मिलेगा। अधिकारियों और कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ जनवरी 2022 से मिलेगा। वहीं कर्मचारियों को तीन महीने की एरियर राशि भी मिलेगी।
जारी आदेश के मुताबिक पावर कंपनीज के ऐसे कर्मचारी, जो 01.04.2009 से प्रवृत्त वेतनमान के अनुसार वेतन प्राप्त कर रहे है, उनके महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 196% से 203% किया गया है।
प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों का बढ़ा वेतन
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों के वेतन में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश और वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर की पहल पर प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों का मासिक पारिश्रमिक 12 हजार 500 रूपए से बढ़ाकर 20 हजार रूपए मासिक कर दिया गया है।