अब आपको अल्कोहल लेने के लिए दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे भी ऑर्डर करके अल्कोहल (Alcohol) की होम डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India को अल्कोहल की होम डिलीवरी के लिए अनुमति मिल गई है। अमेजन को अभी पश्चिम बंगाल में अल्कोहल की होम डिलीवरी की अनुमति मिली है। यह अनुमति पश्चिम बंगाल स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन द्वारा दी गई है। कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में लोगों को अल्कोहल की होम डिलीवरी की सुविधा मिलने से शराब की दुकानों के बाहर भीड़ में कमी आने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन के शुरुआती चरणों में शराब की दुकानें भी बंद रही थीं। इससे राज्य सरकारों को शराब (liquor) की बिक्री से प्राप्त होने वाले राजस्व में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। उसके बाद कुछ राज्यों ने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया था। लेकिन इससे शराब की दुकानों के बाहर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली और कई जगह शारीरिक दूरी के नियम टूट गए। इसके बाद से ही शराब की होम डिलीवरी की मांग ने जोर पकड़ लिया था।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, उसने कुछ दस्तावेज देखें हैं, जिनके अनुसार अमेजन को पश्चिम बंगाल में अल्कोहल की होम डिलीवरी (Home Delivery Of Alcohol) के लिए अनुमति मिल गई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में शराब के ऑनलाइन खुदरा व्यापार के लिए अधिकृत एजेंसी पश्चिम बंगाल राज्य बेवरेजेस कॉरपोरेशन ने एक नोटिस में कहा, ‘अमेजन उन कंपनियों में से एक थी, जो पंजीकरण के लिए योग्य पाई गई थीं।’
इस नोटिस में कहा गया कि अलीबाबा समर्थित भारतीय किराना उपक्रम बिग बास्केट (BigBasket) ने भी राज्य में शराब की होम डिलीवरी के लिए स्वीकृति प्राप्त कर ली है। हालांकि, अमेजन और बिग बास्केट ने इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं दी है। इससे पहले भारत के दो दिग्गज फूड-डिलीवरी स्टार्टअप्स स्विगी और जोमैटो ने पिछले महीने से कुछ शहरों में अल्कोहल की डिलीवरी शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है। राज्य की जनसंख्या 9 करोड़ है।