कांकेर(kanker ) में गुरुवार सुबह BSF (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के एक जवान ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जवान पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। उसने खुदकुशी(suicide ) क्यों की है, इसका कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है।
जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल(west bengal ) निवासी उज्जवल नंदी BSF की 30वीं बटालियन में पदस्थ था। उसकी ड्यूटी कोयलीबेड़ा के कामटेडा कैंप में लगी थी। सुबह करीब 6 बजे सभी जवान बैरक से बाहर थे। इसी दौरान उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जवान भाग कर मौके पर पहुंचे तो उज्जवल नंदी का शव पड़ा था।
ख़ुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं (The reason for the suicide is not clear)
उज्जवल नंदी ने अपनी सर्विस राइफल(service rifle)से सिर में खुद को गोली मारी थी। इसके बाद जवानों ने इसकी सूचना अफसरों को दी। वहीं कोयलीबेड़ा थाना पुलिस को भी सूचित किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जवान के परिवार से भी संपर्क किया गया है। पुलिस खुदकुशी का कारण जानने का प्रयास कर रही है।