देश में कोरोना(corona ) मरीजों के संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। शुक्रवार सुबह तक बीते 24 घंटे में 3377 नए संक्रमित मिले हैं। 60 लोगों ने महामारी के चलते दम तोड़ दिया। वहीं, सक्रिय केस(case ) की संख्या बढ़कर 17,801 हो गई है।
read more : Corona Cases In India : चौथी लहर की आहट! पिछले 24 घंटे में 2,541 नए मामले
आपको बता दे कि गुरुवार(thrusday ) की तुलना में नए संक्रमित 74 ज्यादा मिले हैं, वहीं सक्रिय केस में 821 की बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को कोरोना के 3303 मामले सामने आए थे और 39 मरीजों की मौत हुई थी। इसकी तुलना में शुक्रवार(friday ) को इन तीनों मानकों की कसौटी पर कोरोना बढ़ता प्रतीत हो रहा है। यानी देश में नए मामले, सक्रिय केस व मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
दिल्ली(delhi ) और महाराष्ट्र(maharastra ) में दो-दो मौत |(death )
60 नई मौतों में से कर्नाटक में सर्वाधिक 42, केरल (keral )में 14 और दिल्ली और महाराष्ट्र में दो-दो मौतों की सूचना है। मंत्रालय के अनुसार देश में हुई कुल मौतों में 70 फीसदी से ज्यादा कोमार्बिडीज यानी पहले से अन्य गंभीर रोग होने के साथ ही कोरोना संक्रमित होने से हुई हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को सुबह 8 बजे तक अपडेट(update ) आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,23,753 पर पहुंच गया है। सक्रिय केस में 0.04 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। देश का कोविड रिकवरी(recovery rate ) रेट 98.74 फीसदी है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,72,176 हो गई है।