गरियाबंद परिक्षेत्र में फिर हुआ एक जंगली साम्भर का शिकार ,गरियाबंद वन मण्डल में पंद्रह दिन में दूसरी घटना
गरियाबंद।
वन परिक्षेत्र में गुरुवार के रात एक सांभर का फिर तीर से शिकार कर मार डाला गया।घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद वन परिक्षेत्र के कोड़ोहरदी बिट के कक्ष क्रमांक 616 के जंगल मे गुरुवार के रात 10 बजे एक युवा नर साम्भर का तीर से लगा शव जंगल मे पाया गया। घटना की जानकारी ग्रामीणो द्वारा वन विभाग को दिया गया। तब वह विभाग की टीम 11 बजे मौके पर पहुचे । जहां देखा गया कि साम्भर का शव जंगल के अंदर झाड़ियों में पड़ा हुआ है जिसका तीर से शिकार किया गया है और शव से बदबू आने का अंदाजा लगाया गया कि उक्त साम्भर का शिकार दो से तीन दिन पहले किया गया है ।
गौरतलब है कि पिछले पंद्रह दिनों में ये दूसरी घटना है ,इससे 10 से 12 दिन पहले पांडुका परिक्षेत्र में भी एक हिरण का शिकार गाँव के अंदर तालाब में तीर मार कर किया गया था जिसका डाग स्क्वाट से पता लगाने की कोशिश किया गया लेकिन अभी तक किसी प्रकार की जानकरी सामने नहि आया है ,वही गुरुवार को फिर एक सांभर का शिकार किया गया ,इससे साफ जाहिर है कि शिकारी क्षेत्र में कितना सक्रिय है।