गरियाबंद।जे आर ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक गरियाबंद के मार्गदर्शन में थाना राजिम क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक राजिम पुलिस को मुखबिर सूचना मिलने पर चौबेबांधा तिराहा राजिम में नाकेबंदी कर चेकिंग किया जा रहा था कुछ देर बाद मुखबिर सूचना अनुसार उडीसा से रायपुर की ओर से आ रहे बालाजी अस्पताल रायपुर लिखे हुये एंबुलेंस वाहन क्रमांक सीजी 04 एचडी 8581 को रोककर एंबुलेस वाहन में सवार व्यक्ति सोमनाथ गोंड पिता मानसाय गेांड उम्र 27 साल साकिन ग्राम शोभापारा पोस्ट जोडींगा थाना रायघर जिला नवरंगपुर उडीसा एवं चालक जितेन्द्र कुमार
राजिम पुलिस की कार्रवाई
मामला राजिम थाना से जुड़ा है। राजिम पुलिस ने एम्बुलेंश को रोककर तलाशी ली और 30.5 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ने मामले में ड्राइवर सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज न्यायलय में पेश करने की तैयारी में जुटी है।
ऐसे पकड़ में आया मामला
मामले में अधिक जानकारी देते हुए राजिम थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने बताया कि एम्बुलेश की रफ्तार और उसमें सवार लोगो की गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही थी। जिस पर पेट्रोलिंग पार्टी ने शक के आधार पर एम्बुलेंश को रुकवाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमें से गांजा बरामद हुआ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य , सउनि देवकुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक हीरालाल ध्रुव , हरिशचंद्र ध्रुव , आरक्षक टेमन दुबे, प्रमोद कुमार यादव, रोशन साहू , देवेन्द्र सिह परिहार, जैल सिंह नागेश , गोविंद मरकाम, मनीराम आडिल का उल्लेखनीय योगदान रहा।