Jodhpur News : ईद (Eid)के मौके पर जोधपुर (Jodhpur)में धार्मिक झंडे( religious flags)और लाउडस्पीकर( loudspeaker)को लेकर पत्थरबाजी (stone pelting)हुई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)के अनंतनाग (Anantnag)में भी पत्थरबाजी की खबर है। वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के खरगोन में घरों में ही नमाज पढ़ी गई और सड़कों पर पुलिस का कड़ा पहरा है। ईद के साथ ही अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती (Akshaya Tritiya and Parshuram Jayanti)का पर्व भी मनाया जा रहा है। इसके चलते तनाव की आशंका है और उससे निपटने के लिए यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और जम्मू कश्मीर (UP, Madhya Pradesh, Rajasthan, Delhi and Jammu and Kashmir)समेत कई राज्यों में प्रशासन सतर्क है और सुरक्षा व्यवस्था (security system)कड़ी है। आइए जानते हैं, किस राज्य में क्या हैं हालात
जोधपुर में धार्मिक झंडे और लाउडस्पीकर पर विवाद
राजस्थान के जोधपुर में जालोरी गेट के पास स्थित बालमुकंद बिस्सा सर्कल पर एक हिंदू संगठन ने सोमवार शाम को भगवा झंडा लगाया दिया था, जिसे लेकर विवाद हो गया था। यहीं पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धार्मिक ध्वज लगाया था। लेकिन तनाव बढ़ने पर प्रशासन ने दोनों झंडों को हटाकर तिरंगा लगा दिया था। इसके बाद भी ईद के मौके पर मंगलवार सुबह एक बार फिर से झड़प हो गई और प्रशासन पर भी पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। इस दौरान 4 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। पुलिस ने हिंसा को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे हैं। इस बीच जोधपुर के भाजपा विधायक सूर्यकांत व्यास ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘जोधपुर में हमेशा से भाईचारा रहा है, लेकिन हिंदू इन झड़पों का को सहन नहीं करेंगे।’ इसके अलावा करौली में भी 600 जवानों की तैनाती की गई है। यही नहीं ड्रोन से भी हालात की निगरानी की जा रही है।
दिल्ली में भी सतर्कता, पुलिस ने बांटी मिठाई
राम नवमी के मौके पर जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद दिल्ली में भी सतर्कता बरती जा रही है। खासतौर पर मुस्लिम बहुल इलाकों में बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती है और असामाजिक तत्वों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। फिलहाल दिल्ली में स्थिति शांतिपूर्ण है। उत्तर पश्चिम दिल्ली की डीसीपी ऊषा रंगरानी जहांगीरपुरी पहुंचीं और मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं। वहीं स्थानीय लोगों ने भी दिल्ली पुलिस के लोगों को मिठाई बांटी। मीडिया से बात करते हुए जॉइंट सीपी ने कहा, ‘सतर्कता के लिए लोगों की तैनाती की गई है और लगातार हालात सुधर रहे हैं। इसके साथ ही फोर्स की तैनाती भी कम जा रही है।’
also read : Bilaspur News : ईदगाह में अदा की गई ईद की नमाज
खरगोन में घरों में ही हुई नमाज, 24 घंटे का कर्फ्यू लागू
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, लेकिन शांति कायम है। ईद के मौके पर प्रशासन ने 24 घंटे का कर्फ्यू घोषित किया है। दरअसल आज अक्षय तृतीय और परशुराम जयंती भी है, जिसके चलते प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। खरगोन में 10 अप्रैल को हिंसा भड़क गई थी, उसके बाद से ही कर्फ्यू लग गया था। हालांकि 14 अप्रैल से इसमें राहत है। सोमवार को भी कर्फ्यू में 9 घंटे की राहत दी गई थी, लेकिन एक बार फिर से ईद के मौके पर कड़ा कर्फ्यू लागू था।
ममता बोलीं- सबको सन्मति दे भगवान
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को कोलकाता के रेड रोड पर पहुंचकर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम बांटों और राज करो की पॉलिसी का विरोध करते हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि पिछले दो सालों से बंगाल में हम यह संकट देख रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं इन लोगों के आगे नहीं झुकूंगी। हम लोगों के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे। बंगाल जैसी एकता देश में कहीं भी नहीं है। इसका एकता से लोग जलते हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान।’
अनंतनाग में सामने आई पत्थरबाजी की घटना
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भी ईद की सुबह पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। सुबह 7 बजे के बाद ऐतिहासिक जामा मस्जिद के पास स्थित ईदगाह पर नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है। अंजुमन औकाफ जामिया मस्जिद ने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने नमाज को लेकर कई तरह की पाबंदियां लगा रखी हैं।