प्रधानमंत्री की तीन दिवसीय यूरोप विजिट ( visit)का आज आखिरी दिन है। पीएम आज डेनमार्क ( denmark) सेकेंड इंडो-नॉर्डिक समिट में भाग लेंगे। इस शिखर सम्मेलन में डेनमार्क के अलावा फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन शामिल हैं।
आपको बता दे कि इसके अलावा PM मोदी फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन के स्टेटहेड से भी मुलाकात करेंगे। इस समिट की पहली बैठक 2018 में स्वीडन में हुई थी।
बिजनेस लीडर्स( business leaders) से मुलाकात की
बीते दिन पीएम मोदी( pm modi) ने डेनिश प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन और भारत-डेनमार्क के टॉप बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करने बेल्ला सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने सभी भारतीयों का आभार व्यक्त किया और लोगों को ‘चलो इंडिया’ का नारा भी दिया।
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलने पेरिस( paris) जाएंगे
पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलने पेरिस जाएंगे। मैक्रों ने हाल ही फ्रांस ( france)के राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा जीत हासिल की है। इसके साथ ही दोनों नेता इंडो-फ्रांस स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप ( patnership) अगले लेवल पर ले जाने पर चर्चा करेंगे।