•कुदरगढ़ में शीघ्र बनेगा रोप वे
•कुदरगढ़ में विश्राम गृह की घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( chief minister bhupesh baghel)ने निर्देश दिये, ग्रामीण की मांग पर उनके गांव के नजदीक राशन दुकान में नाम जुड़ेंगे। अब राशन के लिए ग्रामीण को 16 किमी पहाड़ की दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। गड़ई पारा निवासी हरीलाल ने बताया गड़ई पारा के 25 परिवार को 16 किमी पहाड़ चढ़कर कुदरगढ़ आते हैं जिसमे 2:30 घंटे का समय लगता है और यदि खराब रास्ते से आते हैं तो 35 किमी पड़ता है जहां नदी नाला खराब रास्तों का सामना करना पड़ता है..
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने भेंट-मुलाकात अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर पहुंचे । उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र ( health)में 32 लाख रुपये की लागत से बने 20 बिस्तरीय नवनिर्मित कोविड वार्ड( covid card) का लोकार्पण किया। बघेल ने वार्ड में कोविड मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध सभी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया, साथ ही वहाँ उपस्थित मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य केन्द्र में मिलने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं( facilities) की भी जनकारी ली ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister) ने की घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुदरगढ़ के चौपाल में 74 लाख रुपये की लागत का नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसेड़ी , 28 लाख रूपये की लागत का उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन इन्दरपुर ,का लोकार्पन 46.48लाख रुपये की लागत का मेन रोड हर्रापानी पाण्डोपारा पहुंच मार्ग में केरा छरिया नाला में पुलिया , 46.38रुपये की लागत का परसिया से रामपुर पहुंच मार्ग बगईहा नाला पर पुलिया , 49.99 रुपये की लागत का बिलासपुर से ईरापारा पहुंच मार्ग में इरानाला पर पुलिया निर्माण शिलान्यास किया।