राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन 9 मई को ही यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर सकते हैं। अब तक रूस यूक्रेन पर हमले को सिर्फ एक स्पेशल ऑपरेशन ( operation)कहता रहा है।
Read more : Russia – Ukraine War Update : पिछले महीने हुए रूसी हमले में मौत का आंकड़ा आया सामने, 600 ने गंवाई जान
यूक्रेन को पश्चिमी देशों मदद मिलना लगातार जारी है। अब यूक्रेनी आर्मी को तुर्की में बने 12 बेयरेकतार टीबी-2 ड्रोन मिले हैं। न्यूज वेबसाइट हैबरलर के मुताबिक, पिछले 8 साल में तुर्की ने 400 से ज्यादा बेयरेकतार टीबी-2 ड्रोन डेवलप किए हैं और इनमें से 96 बेच दिया। इस ड्रोन( drone) को काफी एडवांस( advance) माना जाता है।
अफगान सेना ( afgan) पास 131 विमान
अफगान सेना के 57 लड़ाकू विमान अब भी तुर्कमेनिस्तान- ताजिकिस्तान में हैं। दोनों देशों ने इन्हें भी यूक्रेन को देने का ऐलान किया है। अमेरिका ( america)की मौजूदगी के समय अफगान सेना के पास 131 विमान थे। शेष विमान अभी तालिबान सरकार के पास हैं।
7 हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट यूक्रेन( ukraine) को सौंप दिए
तुर्कमेनिस्तान और ताजिकिस्तान ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के दबाव को दरकिनार कर 7 हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट यूक्रेन को सौंप दिए हैं। दरअसल, बीते साल अगस्त में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जा कर लेने के बाद अफगान पायलट अपने विमानों को तुर्कमेनिस्तान और ताजिकिस्तान ले गए थे।