COVID Update: भारत(India) में कोरोनावायरस(covid 19) के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहे हैं। पिछले दो हफ्तों से देश में संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3451 नए केस सामने आए हैं। यह शनिवार (saturday)को मिले कोरोना मामलों के मुकाबले 9 फीसदी कम हैं। हालांकि, पिछले एक दिन में 40 लोगों की मौत ने चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, शनिवार को मृतकों का आंकड़ा 22 रहा था। यानी एक दिन बाद ही जान गंवाने वालों की संख्या (number)में लगभग दोगुना का इजाफा हुआ है।
नए मामलों के जुड़ने के साथ ही देश में संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,02,194 पर पहुंच गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों (एक्टिव केसों) की संख्या बढ़कर 20,635 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण से 40 और मरीजों के जान गंवाने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,064 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है।
मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 332 की वृद्धि देखी गई है। वहीं, संक्रमण की दैनिक दर 0.96 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.83 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,57,495 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।
भारत में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण महत्वपूर्ण हथियार साबित हुआ है। सरकार ने भी वैक्सिनेशन की रफ्तार लगातार बनाए रखी है। पिछले एक दिन में ही देश में 17.39 लाख वैक्सीन डोज दी गईं। इसी के साथ भारत में अब तक 190 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।