Bilaspur News:थैलेसीमिया दिवस पर जज्बा फाउंडेशन के युवाओं ने सौ यूनिट रक्त का संग्रहण किया। इस रक्त को थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को निशुल्क प्रदान किया जाएगा । इसे रोकने के लिए वैवाहिक जीवन परिचय में रक्त वर्ग को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
विश्व थैलेसीमिया दिवस पर जज्बा फाउंडेशन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया । इसमें युवाओं ने लगभग सौ यूनिट रक्त का संग्रहण किया, जज्बा ने जिले के लगभग सौ थैलेसीमिया बच्चों को गोद लिया है ।इन्हें यह रक्त निशुल्क प्रदाय किया जाएगा ।पीड़ित बच्चों को हर महीने दो यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है। छत्तीसगढ़ की कुछ जाती विशेष में यह रोग पाया जाता है। उपचार अथवा रक्त के अभाव में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की असमय मृत्यु हो जाती है। इसे रोकने के लिए जगह जगह शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।