रायपुर। रायपुर शहर अब धरना प्रदर्शन से मुक्त हो जाएगा। धरना प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में नया धरना स्थल के लिए सुविधाएं जुटाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए तीन एकड़ का स्थान सुरक्षित रखा गया है। उक्त नया धरना स्थल पर शेड, बिजली-पानी का प्रबंध किया जा रहा है।
बता दें कि अब आंदोलनकारियों को सीधे नवा रायपुर जाना होगा। यहां इनके आंदोलन से शहर की विशेष रूप से बूढ़ातालाब, पुरानी बस्ती, सदर बाजार, मालवीय रोड जैसे बड़े और व्यापारिक क्षेत्रों में आए दिन जाम लगने लगा था। बड़े प्रदर्शन की स्थिति में आधे शहर की यातायात व्यवस्थाएं ठप पड़ जाती थी। इसे लेकर व्यापारिक संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद जिला प्रशासन ने चार से पांच क्षेत्रों को धरना स्थल के लिए चिन्हित किया गया था। अपर कलेक्टर एनआर साहू ने बताया कि अब राज्योत्सव मैदान के सामने तीन एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य शुरू होंगे।
व्यापारिक संगठनों ने जताई खुशी
धरना स्थल नया रायपुर ले जाने से व्यापारिक संगठनों ने खुशी जताई है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने कहा कि बूढ़ा तालाब धरना स्थल में प्रदर्शन व रैली निकाले जाने की वजह से यहां सड़के पूरी जाम हो जाती थी। आम नागरिकों के साथ ही पूरा कारोबार भी प्रभावित होता था। इसलिए उनके एसोसिएशन ने धरना स्थल को हटाने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था। उन्होंने कहा कि धरना स्थल हटने से सभी को राहत मिलेगी।