सैमसंग (samsung )और Iphone जैसे कंपनी(company ) को धूल चटाने ब्रांड रियलमी (Realme) एक नया स्मार्टफोन, Realme V23i लॉन्च करने जा रहा है। आधिकारिक तौर पर तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक्स और डेटाबेस वेबसाइट्स के जरिए इस फोन के बारे में काफी कुछ पता किया जा सकता है। तो चलिए जानते है आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन(specification ) , कीमत और फीचर्स के बारे में
बात अगर Realme V23i का डिस्प्ले(display ) और बैटरी(battery )
इस स्मार्टफोन में आपको 6.56-इंच की एलसीडी स्क्रीन और 1612 x 720 पिक्सल का रेसोल्यूशन मिल सकता है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को चाइना टेलीकॉम प्रोडक्ट डेटाबेस वेबसाइट पर RMX3576 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है. Realme V23i 5000mAh की बैटरी और 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
ताबड़ कैमरा के साथ होगा लांच (launch )
Realme V23i के बाकी फीचर्स(features ) बात डुअल रीयर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 13MP का मेन सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल हो सकता है। इसमें आपको सेल्फी लेने और वीडियो कॉल्स(video calls ) करने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा(front camera ) दिया जा सकता है. फोन की साइड में आपको एक फिंगरप्रिन्ट सेंसर मिलेगा और इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स, 4GB+128GB और 8GB+256GB में खरीदा जा सकता है।