Black Pepper For High Blood pressure: बदलती लाइफस्टाइल के चलते ज्यादातर लोग हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में इसे कंट्रोल करने के लिए तमाम तरीके अपना रहे लोगों के लिए काली मिर्च भी काफी फायदेमंद है. इस मिर्च को आप ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए उपयोग में ला सकते हैं. यह बेशक घरेलू उपाय है, लेकिन इसके फायदे से आप अपनी हेल्थ को फिट रख सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि कैसे काली मिर्च का उपयोग हाई ब्लड प्रेशर में इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके अलावा इसके क्या-क्या फायदे हैं.
हाई ब्लड प्रेशर में काली मिर्च का कैसे करें इस्तेमाल
कहा जाता है कि ब्लड प्रेशर हाई होने पर 1 ग्लास पानी में आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर डालकर पिएं, तो इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में आएगा. इसके अलावा आप 2 काली मिर्च को पीस कर 1 ग्लास पानी में पीसकर पी सकते हैं. बता दें कि काली मिर्च में पाया जाने वाला पाइपराइन दवा की तरह काम करता है.
काली मिर्च के सेवन से मिलेंगे ये भी फायदे
– ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के अलावा आपके हार्ट के लिए भी यह फायदेमंद है. इससे कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है.
– वजन कम करने में भी काली मिर्च का उपयोग किया जाता है. इसका सेवन आप सब्जी या चावल में डाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
– कब्ज और बदहजमी में भी काली मिर्च काफी फायदेमंद है. यानी जिन लोगों को पेट संबंधित दिक्कत होती है, उन्हें इसका सेवन जरूर करना चाहिए.
– तनाव दूर करने के लिए भी आप काली मिर्च का उपयोग कर सकते हैं.
– अस्थमा और बवासीर में भी काली मिर्च का उपयोग काफी फायदेमंद है. यानी छोटी से दिखने वाली काली मिर्च के कई फायदे हैं.