मुम्बई। आज बुधवार यानी 24 जून 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 168.60 अंक की तेजी के साथ 35599.03 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 50.55 अंक की तेजी के साथ 10521.55 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 935 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 764 शेयर तेजी के साथ और 137 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 34 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 205.90 रुपये के स्तर पर खुला।
एशियन पेंट्स का शेयर करीब 35 रुपये की तेजी के साथ 1,718.95 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज फिनांस का शेयर करीब 68 रुपये की तेजी के साथ 3,093.50 रुपये के स्तर पर खुला।
एनटीपीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 102.95 रुपये के स्तर पर खुला।
वेदांता का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 111.90 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
एचसीएल टेक का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 576.90 रुपये के स्तर पर खुला।
भारती इंफ्राटेल का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 230.75 रुपये के स्तर पर खुला।
पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 186.80 रुपये के स्तर पर खुला।
सिपला का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 657.45 रुपये के स्तर पर खुला।
बीपीसीएल का शेयर करीब 30 पैसे की गिरावट के साथ 391.70 रुपये के स्तर पर खुला।