तूफान ‘असानी’ के 10 मई को यहां से 300 किमी दूर ओडिशा तट या फिर 400 किमी दूर आंध्रप्रदेश (andhra pradesh) तट से टकराने की संभावना है। तट पर पहुंचने के 24 घंटे के भीतर तूफान कमजोर हो जाएगा।
Read more : CG Weather Update : तूफान की आहत से बदलेगा मौसम का मिजाज, प्रदेश में कल से बादल और अंधड़ भी
मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर( lalpur) के मौसम विज्ञानियों के अनुसार चक्रवाती तूफान असानी सोमवार को पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी व उससे लगे दक्षिण बंगाल( bengal) की खाड़ी के ऊपर स्थित है। यह निकोबार द्वीप समूह के उत्तर-पश्चिम में लगभग 970 किमी पोर्ट ब्लेयर के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 820 किमी और आंध्रप्रदेश व पुरी ओडिशा से 450 किमी दूर स्थित है।
प्रदेश में हल्के बादल आ सकते है
रायपुर-दुर्ग संभागों में घने तथा शेष प्रदेश में हल्के बादल आ सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश( low rainfall) भी हो सकती है। तूफानी हवा या अंधड़ की संभावना भी कम ही है। हालांकि तूफान आने से एक दिन पहले ही राजधानी समेत प्रदेशभर में बादलों के कारण दोपहर का तापमान एक से डेढ़ डिग्री तक गिर गया।
दोपहर का तापमान 41.4 डिग्री ( degree)
राजधानी में दोपहर का तापमान 41.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री( degree) कम है। यह रविवार की तुलना में 0.7 डिग्री कम रहा। इस दौरान सुबह से बादल छाए रहे। बीच बीच में बादल कम ज्यादा होते रहे। हालांकि दोपहर दो से ढाई बजे के बीच आसमान पर हल्के बादल थे, इसलिए तापमान में हल्की गिरावट आई है।