Mahasamund News : महासमुंद (Mahasamund)जिले के बसना पुलिस (Basna Police)ने गांजा तस्करी के एक मामले में 45 किलो गांजा के साथ एक गांजा तस्कर को 9 लाख के गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गांजा तस्कर कार से गांजा उड़ीसा से मध्यप्रदेश (Orissa to Madhya Pradesh)के जबलपुर ले जा रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ बसना पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट (Narcotics Act)की धारा 20 ख के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है ।
बसना पुलिस द्वारा पदमपुर सड़क पर वाहनों की जांच की जा कर थी। इसी दौरान उड़ीसा पदमपुर क्षेत्र की ओर से आ रहे एक कार वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें जबलपुर मध्य प्रदेश निवासी एक आरोपी बलवंत सिंह बैठा मिला जिस से पूछताछ करने पर और उड़ीसा जाने का कारण पूछने पर गोलमोल जवाब देने लगा संदेह के आधार पर जब कार की तलाशी ली गई l कार की डिक्की में अलग-अलग पैकेट में रखे 40 किलो गांजा मिला। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और आरोपी बलवंत सिंह को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है बसना पुलिस द्वारा गांजा तस्करी पर की गई इस कार्यवाही से गांजा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। हम आपको बता दें कि पूर्व में गांजा तस्कर नेशनल हाईवे 53 का उपयोग गांजा तस्करी के लिए कर रहे थे लेकिन उड़ीसा बॉर्डर के निकट सख्त मुस्तैदी के साथ पुलिस का पहरा होने की वजह से अब गांजा तस्कर अन्य रास्तों से होकर गांजा तस्करी का कार्य को अंजाम दे रहे हैं।