चीन के राष्ट्रपति(president ) शी जिनपिंग(Xi Jinping)पिछले कई महीनों(month ) से एक गंभीर दिमागी बीमारी से ग्रस्त हैं। कहा जा रहा है कि इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर्स ने सर्जरी कराने की सलाह दी थी, लेकिन जिनपिंग पारंपरिक चीनी दवाओं से ही अपना इलाज करा रहे हैं।
read more : Russia – Ukraine War Update : पिछले महीने हुए रूसी हमले में मौत का आंकड़ा आया सामने, 600 ने गंवाई जान
एक रिपोर्ट की माने तो राष्ट्रपति शी जिनपिंग पिछले कई महीनों से इससे पीड़ित हैं. इसी के कारण दिसंबर 2021 में उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। बता दें कि शी जिनपिंग के खराब स्वास्थ्य की खबर कई बार सामने आ चुकी है। शी के स्वास्थ्य(health ) के बारे में पहले से ही अटकलें लगाई जाती रही हैं। यह अटकलें और तेज हुई जब राष्ट्रपति(president ) ने बीजिंग में हुए शीतकालीन ओलंपिक तक किसी भी विदेशी नेताओं से मिलने से मना कर दिया था।
क्या है कारण (reason )
बीमारी का कारण पेशीय टोनका के असामान्य नुकसान या अनुपस्थिति के कारण होता है, धमनी की दीवार कमजोर(weak ) और अधिक नाजुक होती है और इसलिए, धमनीविस्फार के टूटने का खतरा होता है।
क्या है सेरिब्रल या ब्रेन एन्यूरिज्म
मस्तिष्क में रक्त वाहिका(blood vessel ) का एक तरफ से कमजोर होकर गुब्बारे की तरह फूल जाना सेरिब्रल या ब्रेन(brain ) एन्यूरिज्म कहलाता है. यह बीमारी मस्तिष्क के किसी भी हिस्से में हो सकती है। यह बीमारी (disease )भी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। अमुंम 50 साल या उससे ज्यादा के उम्र को व्यक्तियों को प्रभावित करती है। खासतौर पर जिन व्यक्तियों में हाई ब्लड प्रेशर|(blood pressure ), जेनेटिक रूप से नसों का कमजोर होना, संक्रमण, चोट और मस्तिष्कीय क्षति या ट्यूमर(tumour ) हो उन्हें ये रोग होने की आशंका ज्यादा रहती है।