बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार – भाटापारा (Balodabazar – Bhatapara) क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर अंकुश लागने के ग्राम निपनिया में आज पुलिस सहायता केंद्र खोला गया हैं। जिसका शुभारंभ एसपी दीपक झा ने किया इसके साथ ही इस नवनिर्माण केंद्र का लाभ 22 गांवों को मिलेगा। बता दें की यहां 6 जवानों की पदस्थापना की गई है, जो गांवों में तत्काल पुलिस सहायता पहुंचाएगी।
पुलिस सहायता केंद्र निपनिया के आदर आने वाले ग्राम कोदवा, गूडाघाट, पाटन, बकुलाही, मोपकी सहित कुल 22 ग्राम आएंगे। साथ ही पुलिस सहायता केंद्र में सहायक उपनिरीक्षक नीरज दुबे को प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए कुल 6 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का बल पदस्थ किया गया है। जो भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी के दिशा निर्देश पर कार्य करेंगे।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल, सिद्धार्थ बघेल एसडीओपी भाटापारा, रोशन राजपूत थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण ने पुलिस सहायता केंद्र परिसर में वृक्षारोपण भी किया। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस को ग्रामीणों ने धन्यवाद देते हुए क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का हर संभव सहायता करने की बात कही।
पुलिस सहायता केंद्र में पद भार संभाल रहे अधिकारी-कर्मचारी भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी के दिशा निर्देश पर काम करेंगे। सहायता केंद्र से इन गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ।
देखें लिस्ट