जगदलपुर, / छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशन में प्रति बुधवार को केन्द्रीय जेल में जेल समीक्षा दिवस का आयोजन किया जाता है। जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष आलोक कुमार द्वारा केन्द्रीय जेल में निरूद्ध पुरूष एवं महिला बंदियों के बीच पृथक-पृथक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।
उक्त आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में जिला न्यायाधीश आलोक कुमार द्वारा केन्द्रीय जेल में निरूद्ध पुरूष एवं महिला बंदियों को जेल में रहने के दौरान उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा उन्हें निःशुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता के बारे में बताते हुए उनके विधिक अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई। आयोजित शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार बारा द्वारा उपस्थित बंदियों को उनके कर्तव्य एवं अधिकारों का लाभ लेने हेतु प्रेरित भी किया गया। आयोजित शिविर में व्यवहार न्यायाधीश अजय सिंह मीणा एवं मनीष कुमार ठाकुर द्वारा उपस्थित बंदियों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें निःशुल्क कानूनी सहायता, नागरिकों के मूलभूत अधिकार, मौलिक कर्तव्यों की जानकारी प्रदान की गई।
जिला न्यायाधीश आलोक कुमार द्वारा आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के साथ-साथ जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर उपस्थित पुरुष एवं महिला बंदियों का हालचाल जाना तथा उनकी तथा उनके परिवारजनों की समस्याओं की जानकारी भी ली गई ।
उक्त विधिक साक्षरता शिविर के अवसर पर आलोक कुमार, जिला न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनिल कुमार बारा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जगदलपुर गीता बृज, राधिय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, व्यवहार न्यायाधीश अजय सिंह मीणा एवं मनीष कुमार ठाकुर, जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य, सहायक जेल अधीक्षक नायक जी, पुरैना जी, श्रीमती सीमा उरांव सहित जेल प्रशासन के कर्मचारी एवं जेल में निरुद्ध पुरुष एवं महिला बंदी उपस्थित थे।
केंद्रीय जेल जगदलपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
Leave a comment