राजीव कुमार( rajiv kumar) को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे 15 मई को कार्यभार ग्रहण करेंगे। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजीव कुमार 15 मई, 2022 से मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। राजीव कुमार सुशील चंद्रा की जगह लेंगे। कानून मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के अनुसरण में, राष्ट्रपति ने राजीव कुमार को 15 मई, 2022 से मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है।
Read more : International Nurses Day 2022:क्यों मनाया जाता है ‘इंटरनेशनल नर्सेस डे’? जानें थीम, इतिहास और महत्व
राजीव कुमार 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। उन्होंने 1 सितंबर 2020 को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था। चुनाव आयोग में कार्यभार संभालने से पहले, वे उद्यम चयन बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं।
इन कामों का मिला जिम्मा
भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के वित्त सह-सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, (सितंबर 2017 – फरवरी 2020), उन्हें बैंकिंग( banking), बीमा और पेंशन सुधारों को देखने का काम जिम्मा दिया गया था।
भारत सरकार की 36 वर्षों से अधिक की सेवा का अनुभव ( experience)
चुनाव आयोग के मुताबिक, 19 फरवरी 1960 को जन्मे और बीएससी, एलएलबी( llb), पीजीडीएम और एमए पब्लिक पॉलिसी की अकादमिक डिग्री हासिल करने वाले राजीव कुमार के पास भारत सरकार की 36 वर्षों से अधिक की सेवा का अनुभव है।