गरियाबंद : दुनिया में हर शख्स की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. इसी वजह से अलग-अलग लोगों के लिए जिंदगी के अलग-अलग मायने हैं. मगर कई इंसान को इतनी दिक्कतों से दो-चार होना पड़ता है जिसके बारे में वो कभी सोचता तक नहीं. खैर हर शख्स को इन परेशानियों से जूझना पड़ता है. लेकिन जब इंसान ऐसी दिक्कतों को पछाड़ आगे बढ़ता है तो उसकी बात ही अलग होती है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिव्यांग बच्चे का बड़ा प्रेरणादायक सेल्फ़ी लेता हुआ फ़ोटो वायरल (Viral pic) हो रहा है. जिसे देख आपका चेहरा भी खुशी से खिलखिला उठेगा.
सोशल मीडिया पर जो फ़ोटो वायरल हो रहा है, उसमें दिखाई दे रहे , बच्चे का एक हाथ नहीं है पर जैसे ही उसके दूसरे तस्वीर पर कृत्रिम हाथ लगाया जाता है, वो एकदम से खिलखिला उठता है. और सेल्फ़ी लेने लगता है, कृत्रिम हाथ (Prosthetic hand) लगने के बाद बच्चे की चेहरे की मुस्कुराहट बता देती है कि उसे कितनी खुशी हो रही है. बस बच्चे के इसी रिएक्शन (Reaction) पर लोग दिल हार बैठे. इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बच्चे की मुस्कान के दीवाने हो गए.
कृत्रिम अंग लगने के बाद मुस्कुराते हुए सेल्फी पोज लेते बच्चे
गरियाबंद जिले के रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य के द्वारा सेवा भाव का एक मिशाल लगातार जिले में किया जा रहा है, गरीब असहाय पीड़ितों को सेवा देते आ रहे हैं,रक्तदान शिविर कर, ब्लड जरूरतमंद लोगों की जरूरत पूरा कर जीवन बचाने में अपना योगदान देते आ रहे हैं, लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर रक्तदान के लिए प्रेरित भी कर कर रहे हैं, समाजसेवी मनोज पटेल रेडक्रास सोसायटी के सहयोग पीड़ितों जरूरतमंदों के सहयोग के लिए बहुमूल्य होगा, पूरे छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिला का एक अलग ही नाम होगा, दिव्यांग छात्र कान्हा ग्राम खट्टी पांडुका के निवासी हैं, उनके जीवन में सुधार लाने का बहुत ही सराहनीय प्रयास समाजसेवी के द्वारा किया जा रहा है,