रायपुर। सीेएम भूपेश बघेल ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का लोकार्पण कर दिया है। सीएम बघेल ने सीएम हाउस से इसकी ई-लॉन्चिंग की है। घर से डोर टू डोर कचरा कलेक्ट किया जाएगा। शहर को कचरे की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
इस प्लांट के जरिए रोजाना 500 टन कचरे का निष्पादन होगा। 197 करोड़ की लागत वाले इस प्लांट का निर्माण राजधानी से लगे सकरी गांव में 67 एकड़ जमीन पर किया गया है। 15 साल के लिए यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इस मौके पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय और महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, सांसद सुनील सोनी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजान और ग्रामीण उपस्थित थे।