महासमुंद जिले के पटेवा पुलिस(police ) ने गांजा तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद थाना के सामने नाकेबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार|(arrest ) किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार क्रमांक सीजी 6 बी 3475 में कुछ लोग गांजे का परिवहन कर रहे हैं ल, सूचना मिलते ही थाने के सामने नाकेबंदी किया गया और आने जाने वाले वाहनों को रोका गया। इसी दौरान कार आकर रुकी जिसमें 2 लोग सवार थे, जिन्होंने अपना नाम सत्यानंद बेहरा और विकास जगत बताया। दोनों ग्राम तोरला(torla ) थाना झारबंद बरगढ़ उड़ीसा(odisha ) के निवासी है जो 93 किलो गांजा लेकर ओडिशा बरगढ़ उड़ीसा से आ रहे थे। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई की गई है।
जब्त गांजे की कीमत(price ) 9 लाख 24 हजार बताई जा रही है
जो डस्टर कार में 93 किलो गांजा का परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने कार और गांजे को जप्त कर लिया है बताया जा रहा है जब्त गांजे की कीमत|(price ) 9 लाख 24 हजार बताई जा रही है। पटेवा थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने इसकी पुष्टि की है।