रायपुर। राजधानी रायपुर में देर शाम मौसम बदल गया है। देर शाम राजधानी के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। बताते चलें की प्रदेश में पारा फिर से 45 डिग्री सेल्सियस की सीमा को पार कर गया है। रविवार को 45.1 डिग्री सेल्सियस के साथ दुर्ग सबसे गर्म स्थान रहा। इसके साथ ही पेण्ड्रा रोड, अंबिकापुर और बस्तर के कई क्षेत्रों में बरसात हुई है। देर शाम रायपुर के आसमान में भी बादल गरजने लगे। फिर तेज हवा के साथ बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने रात 9 बजे तक के लिए 19 जिलों में अंधड़ की चेतावनी दी है।
रायपुर सहित 19 जिलों में आंधी-पानी
मौसम विभाग ने रविवार शाम एक त्वरित पूर्वानुमान जारी किया। इसके मुताबिक शाम बजे के बाद अगले चार घंटों के भीतर प्रदेश के 19 जिलों में गरज-चमक के साथ अंधड़ की संभावना है। जिन जिलों में इसकी संभावना जताई जा रही है, उनमें रायपुर, बिलासपुर, पेण्ड्रा, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कबीरधाम, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ , बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर और उससे लगे जिले शामिल हैं। रायपुर के कई हिस्सों में बूंदाबांदी चल रही है। मौसम विभाग ने कहा कि बारिश की वजह से राजधानी रायपुर सहित कई हिस्से का तापमान गिर गया है।