रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) गंभीर रूप से बीमार हैं और यूक्रेन में जो हो रहा है उसका एक कारण यह बीमारी भी है। एक पूर्व ब्रिटिश जासूस ने यह दावा किया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पुतिन को क्या बीमारी है।
रूसी नेता से करीबी संबंध रखने वाले एक खास व्यक्ति ने कथित तौर पर यह कहा है कि “पुतिन ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं.” अमेरिकी पत्रिका न्यू लाइन्स को मिली एक रिकॉर्डिंग में इस शख्स को पश्चिमी बिजनेसमैन के साथ पुतिन की सेहत पर चर्चा करते हुए सुना गया था।
विक्ट्री डे उत्सव में बेहद कमजोर(weak ) नजर आए पुतिन (putin )
रूसी राष्ट्रपति (president )के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहों का दौर तब शुरू हुआ जब पुतिन पिछले सप्ताह रूस के विक्ट्री डे उत्सव में बेहद कमजोर नजर आए थे। इस दौरान परेड देखते हुए वह गहरे हरे रंग का कपड़ा पैरों पर डाले थे। इस दौरान वह द्वितीय विश्व युद्ध के योद्धाओं के साथ बैठे थे। काले बॉम्बर जैकेट पहने पुतिन खांसते भी नजर आए थे।
अमेरिकी पत्रिका(america magazine ) ने दी ब्लड कैंसर(blood cancer ) से पीड़ित होने की खबर
एक अमेरिकी पत्रिका(america magazine ) ने रूसी राष्ट्रपति(president ) व्लादिमीर पुतिन के ब्लड कैंसर(blood cancer ) जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की खबर दी है। पत्रिका ने रूसी नेता के करीबी एक कुलीन शख्स के हवाले से यह दावा किया है। पुतिन की स्वास्थ्य को लेकर यह शख्स पश्चिम के एक वेंचर कैपेटलिस्ट से बात कर रहा था। इस बातचीत की रिकॉर्डिंग(recording ) पत्रिका के पास उपलब्ध है।