बीजापुर। छत्तीसगढ़ शासन के बसतर प्रभारी सचिव यशवंत कुमार ने माओवादी प्रभावित बीजापुर जिले के आवापल्ली अंग्रेजी माध्यम स्कूल सहित तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण। उनके साथ अधिकारियों का दल जनसंपर्क विभाग के प्रभारी कमल बघेल भी साथ थे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जगह-जगह फोर्स नजर आ रही थी। जिला संचालक कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग तथा प्रभारी सचिव जिला बीजापुर यशवंत कुमार ने आज जिले के उसूर ब्लाक मुख्यालय आवापल्ली में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल सहित तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने इस दौरान पुलिस थाना का भी जायजा लिया। प्रभारी सचिव श्री यशवंत कुमार ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आवापल्ली के अध्यापन कक्षों, प्रयोगशाला आदि का निरीक्षण कर शिक्षकों की व्यवस्था, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत् बच्चों का प्रवेश के बारे में जानकारी ली। वहीं तहसील कार्यालय आवापल्ली में रीडर शाखा, कानूनगो शाखा, स्थापना शाखा, नायब नाजिर शाखा का निरीक्षण कर नामांतरण-बंटवारा, सीमांकन प्रकरणों के निराकरण स्थिति की जानकारी ली और जाति-निवास प्रमाण पत्र प्रदाय संबंधी लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निराकरण किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने प्राकृतिक आपदा पीडि़तों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ निराकरण किये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक ए.वाष्र्णेय, डीएफओ अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के बीजापुर प्रवास को लेकर सभी विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे है।
बीजापुर जिले के इंद्रावती टाईगर रिजर्व के समीप प्रभारी सचिव ने अचानक कुटरू के आदिवासियों एवं वनवासियों के छग शासन द्वारा स्वास्थ्य के लिए जो सुविधाएं मुहैया कराई गई है। उनका लाभ उन्हें मिल रहा है कि नहीं उसको देखने गए थे। वहां पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना एवं अस्पताल का निरीक्षण किया। संचालक कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग तथा प्रभारी सचिव जिला बीजापुर श्री यशवंत कुमार ने जिले के भैरमगढ़ ब्लाक अंतर्गत कुटरु में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और सभी आवश्यक सुविधाएं क्षेत्र के लोगों को सुलभ कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के दवाई वितरण कक्ष, बाहय रोगी कक्ष तथा वार्डों का निरीक्षण कर उपचारार्थ भर्ती मरीजों से रुबरु होकर उनके स्वास्थ्य का हाल पूछा। वहीं दवाई की सुलभता, नाश्ता एवं भोजन की उपलब्धता और गुणवत्ता के बारे मेें जानकारी ली। प्रभारी सचिव श्री यशवंत कुमार को रसोईया रामलाल वेको ने बताया कि आज सुबह नाश्ता में पोहा मरीजों को दिया गया। वहीं दोपहर के भोजन में रोटी, चावल, दाल एवं सब्जी दी गयी है। चिकित्सा अधिकारी डॉ.शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी बाहय रोगी कक्ष में दस्त, बुखार के ज्यादातर मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। पेथोलॉजी लैब में जांच सुविधाएं उपलब्ध है। इस दौरान प्रभारी सचिव श्री यशवंत कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रिनोवेशन कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि साहू सहित जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारु राम कश्यप एवं क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।