रायपुर। धरना-प्रदर्शन को लेकर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जारी सरकारी आदेश के खिलाफ BJP ने मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी ने सोमवार को प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन की शुरुआत की। रायपुर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Former Minister Brijmohan Agarwal) के नेतृत्व में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। कालीबाड़ी से सीएम हाउस (CM House) जाने के लिए मार्च शुरू किया।
वहीं पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही। इस दौरान एसआरपी चौक के पास आंदोलन करते हुए कई बीजेपी नेता गिरफ्तार किए गए। इनमें श्रीचंद सुंदरानी, पवन साय, नवीन मार्कंडेय, दीपक महस्के समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता गिरफ्तार किए गए। कालीबाड़ी चौक में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च करते हुए निकले। सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित तमाम नेता जेल भरो आंदोन का नेतृत्व कर रहे हैं।
इधर, रायपुर (Raipur ) में गिरफ्तारी के बाद भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को विरोध जारी है। कार्यकर्ताओं ने जेल के बाहर पुतला जलाया है। वहीं राजधानी में ही प्रदर्शन की ड्रोन कैमरे से निगरानी जारी है। वहीं जिन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। वह जेल के अंदर ही हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं।
देखें वीडियो