भोपाल। कोरोना संकट के वक्त में जब जनता राहत की आस लगाए हैं तब सरकारें लगातार पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी करती जा रही हैं। डीजल के दाम में पिछले 18 दिनों से लगातार बढ़ोतरी जारी है। दिल्ली में तो डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक हो गए हैं। आम आदमी पर महंगाई का बोझ डालने का विरोध करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने साइकिल चलाई। दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निवास तक जाकर ज्ञापन दिया गया। भोपाल की तरह पूरे प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस नेताओं ने साइकिल चलाकर विरोध जताया है।
दिग्विजय सिंह ने साइकिल चला कर जताया विरोध
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश में आज पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। कांग्रेस की मांग है कि केंद्र और राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने के लिए अपने अपने स्तर पर कदम उठाकर आम जनता को राहत प्रदान करे।
लगातार 17वें दिन यानी आज मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफे का सिलसिला जारी रहा। राजधानी दिल्ली में डीजल इन 17 दिनों में 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत 80 रुपये लीटर के करीब पहुंच गई है। दिल्ली में पेट्रोल का भाव 79.76 रुपये प्रति लीटर हो गया तो डीजल का दाम 79.40 रुपये प्रति लीटर हो गया।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के के दाम में अब महज 36 पैसे प्रति लीटर का अंतर रह गया है और लगातार 17 दिनों में पेट्रोल की कीमत 8.50 रुपये लीटर तो डीजल 10.01 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।