नेवई बस्ती में बनेगी 19 लाख की सड़क
प्रदेश महामंत्री व महापौर ने किया भूमिपूजन
रिसाली
नेवई बस्ती वार्ड 33 में 19 लाख की लागत से सीसी रोड व टाउनशिप क्षेत्र वार्ड 11 मरोदा सेक्टर में बैडमिंटन कोर्ट 3 लाख की लागत से बनाया जाएगा। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू, महापौर शशि सिन्हा व सभापति केशव बंछोर ने भूमिपूजन किया।
महापौर शशि सिन्हा ने कहा कि निगम गठन के पूर्व क्षेत्र में विकास कार्य शून्य था। वर्तमान में गृहमंत्री के मार्गदर्शन में रिसाली नया आयाम गढ़ रहा है। पीसीसी महामंत्री व महापौर ने पूजा अर्चना कर वार्ड 33 नेवई बस्ती पूर्व में 19 लाख के लागत से सीसी रोड बनाने भूमिपूजन किया। वही मरोदा सेक्टर वार्ड 11 में बैडमिंटन कोर्ट बनाने नारियल तोड़ा गया। इस अवसर पर पार्षद व एमआईसी सद्स्य परमेश्वर, विलास राव बोरकर, सनीर साहू समेत जानकी रमैय्या, अजय मिश्रा, मुकेश साहू, राजेश ठाकुर, भूपेन्द्र बेलचंदन, शत्रुहन धनकर आदि उपस्थित थे।