Auto News :जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने अपनी ऑल-न्यू रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sport) की बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.64 करोड़ रुपए है। ये SUV ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 3.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड डीजल यूनिट के साथ आती है। यह 3.0-लीटर छह-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 346 hp की पावर और 700 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस तीसरी जनरेशन की नई रेंज रोवर स्पोर्ट में पहले वाले मॉडल के मुकाबले में कई नए बदलाव किए गए है। ग्लोबल लेवल पर पेश किए जाने के कुछ दिनों के अंदर ही इस लग्जरी SUV को लैंड रोवर की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
चार वैरिएंट में आएगी SUV
नई 2023 रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी भारत में चार वैरिएंट एसई, एचएसई, ऑटोबायोग्राफी और फर्स्ट एडिशन में पेश की गई है। इसके बेस एसई वैरिएंट की कीमत 1.64 करोड़ रुपए से शुरू होकर टॉप फर्स्ट एडिशन एडिशन के लिए 1.84 करोड़ रुपए तक जाती हैं। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम है। इस लग्जरी गाड़ी के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। गाड़ी की डिलीवरी नवंबर 2022 में शुरू होने की उम्मीद है।
also read : Auto News : 500cc या उससे ज्यादा पावरफुल इंजन वाली मोटरसाइकिल, इनकी टॉप स्पीड 250Km/h; देखें टॉप-10 की लिस्ट
3.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन
रेंज रोवर स्पोर्ट में LED DRLs के साथ स्लिम ऑल-एलईडी हेडलैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, स्लिम एलईडी टेललैंप्स दिए गए है। लैंड रोवर इंडिया की वेबसाइट के अनुसार रेंज रोवर स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 3.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड डीजल यूनिट के साथ आती है। यह 3.0-लीटर छह-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 346 hp की पावर और 700 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।