प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( prime minister narendra modi) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान की यात्रा पर जा रहे हैं।पीएम मोदी 23 और 24 मई को टोक्यो में क्वाड सम्मेलन में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 40 घंटे तक जापान ( japan)में रहेंगे और 23 बैठकों में हिस्सा लेंगे। साथ ही 36 जापानी सीईओ ( CEO)और प्रवासी भारतीयों से बातचीत करेंगे।
Read more : PM Modi Nepal Visit : बुद्ध पूर्णिमा पर आज नेपाल जाएंगे पीएम मोदी, कई समझौतों पर लगेगी मुहर
क्वाड सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया( australia) के नए प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।क्वाड सम्मेलन में कई विषयों पर बातचीत होगी।उन्होंने कहा कि क्वाड सम्मेलन का उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता को लेकर सकारात्मक( positive) और क्रिएटिव एजेंडे को लागू करने पर जोर देना है।सम्मेलन के दौरान इस बात पर भी फोकस किया जाएगा कि इस क्षेत्र में कितनी प्रगति हुई है।
आपको बता दे कि अमित मालवीय ने कहा कि पीएम मोदी( pm modi) 22 मई की रात टोक्यो( tokyo) के लिए रवाना होंगे। अगली सुबह यानी 23 मई को वह जापान पहुंचेंगे फिर बैठकों में शिरकत करेंगे। लिहाजा पीएम मोदी ( Pm modi)ने इस महीने 5 देशों का दौरा किया है, जिसमें उन्होंने 3 रात उन देशों में जबकि 4 रात फ्लाइट में बिताई हैं।