बेमेतरा। जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात को दो युवकों ने अंजाम दिया है। हिरासत में लिए गए इन आरोपियों ने एक 12 साल की मासूम को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाने की भरपूर कोशिश की, जिसमें वे असफल साबित हुए। इससे क्षुब्ध दोनों आरोपियों ने अपने हैवानियत की पराकाष्ठा को पार कर दिया और बेरहमी से उस नाबालिक को केरोसिन से नहलाकर जिंदा आग के हवाले कर दिया।
अग्नि स्नान करती वह बालिका मदद के लिए गुहार लगाती रही, तड़पती रही, लेकिन इन दरिंदों को उस पर रहम नहीं आया और वे वहां से भाग निकले। किसी तरह बुरी तरह झूलस चुकी उस मासूम को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल किया गया, जहां उसके दिए गए बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान हो गई, लेकिन मासूम की जान नहीं बच पाई।
जिले के एडिशनल एसपी विमल बैस ने बताया कि राजधानी में उपचार के दौरान नाबालिक से न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बयान लिया है जिसमे उसने आरोपीयो का नाम बताया है जिसके आधार पर दोनो आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है जांच जारी है।