गौरेला पेंड्रा मारवाही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के खिलाफ फेसबुक में आपत्तिजनक टिप्पणी (offensive remarks) करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामाला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार ठाकुर घनश्याम सिंह (Ghanshyam Singh) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि महर्षि गौतम के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी अपने फेसबुक में किया गया है। उक्त टिप्पणी से विभिन्न वर्गों में घृणा व दुर्भावना सृजन करने के नाम से गलत वक्तव्य प्रचारित किया है जिसके खिलाफ कार्यवाही किया जाए। रिपोर्ट के बाद तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी महर्षि गौतम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।