दंतेवाड़ा । जिला प्रशासन ने आज नए पहल “संवाद-पहल प्रेरणा” की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत आम जनता को जिले के कलेक्टर दीपक सोनी के साथ एक दिन व्यतीत करने का मौका प्रदान किया जाएगा । “संवाद-पहल प्रेरणा की” के जरिए आम जनता प्रशासन को करीब से जान पाएगी तथा उनके लिए किए जाने वाले योजनाओं की जानकारी भी ले पाएगी। संवाद का मुख्य उद्देश्य प्रशासन की गतिविधियों को एक बाहरी नजरिये से समझने की कोशिश है। आम जनता अपने हितों के लिए प्रशासन को स्वयं बता पाएगी ।
आज “संवाद-पहल प्रेरणा की” में धनराज डेगल का चयन हुआ। लेखक डेगल, जवाहर नवोदय विद्यालय दंतेवाड़ा के विद्यार्थी रह चुके हैं। वे आदिवासी गाँव तुमनार के रहने वाले हैं। इनके पिताजी पेशे से वकील हैं और माताजी एक अध्यापिका। धनराज ने 18 वर्ष की आयु में अपनी पहली उपन्यास ‘यू नेवर बिलीव माय स्टोरी’ लिखी और जून 2019 में प्रकाशित किया । फिर दिसम्बर 2019 में इन्होंने अपनी दूसरी उपन्यास ‘फेरी ईन ब्लैक फ्रॉक’ प्रकाशित करी। एक लेखक होने के अलावा, ये कानून का अध्ययन, नया रायपुर के कलिंगा विश्वविद्यालय से कर रहे हैं और साथ ही अपने तीसरे उपन्यास पर लेखन जारी है। ‘यू नेवर बिलीव माय स्टोरी’ उपन्यास कॉलेज के एक छात्र यश के जीवन के त्रासदी के बारे में है, उसे लगता है कि वह जीवन के सारे सुखों का हकदार है मगर जीवन के अपनी ही योजनाएं हैं । ‘फेयरी इन ब्लैक फ्रॉक’ उपन्यास कर्म एवं कपट में किए गए कार्यों के इर्द-गिर्द है। जिंदगी कैसे गुत्थियों को सुलझाती है, यह इस उपन्यास में बहुत ही रोमांचक तरीके से पेश किया गया है । “संवाद-पहल प्रेरणा की” के तहत धनराज डेगल ने कलेक्टर दंतेवाड़ा के साथ पूरा दिन व्यतीत किया तथा सरकारी काम-काज को समझा एवं जिले के प्रगति के लिए अपने सुझाव दिए । ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, श्रम विभाग आदि का दौरा किया एवं उनके कार्य शैली को देखा। धनराज ने कहा की उनकी जिंदगी शिक्षा के वजह से बदली है और वे भी जिले में शिक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने जिले में वापस आए श्रमिकों के लिए भी रोजगार के और अवसर बनाने के लिए सुझाव दिए ।