प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए जापान पहुंच गए हैं। इस दौरान भारतीय प्रवासियों ने टोक्यो में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। क्वाड बैठक में हिस्सा लेने के अलावा पीएम दो दिनों के दौरे पर ही हैं, जिसकी शुरुआत आज यानि सोमवार ( monday)से हो रही है।
Read more : National News : जेल के अंदर नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा में भारी चूक? ड्रग्स केस का आरोपी भी उसी बैरक में
टोक्यो पहुंचे पीएम मोदी ( PM modi)का जोरदार स्वागत हुआ। जापान में रहने वाले भारतीय प्रवासियों ने जमकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। साथ ही इस दौरान पीएम मोदी को ‘भारत मां का शेर’ बताया गया। वीडियोज( video) में देखा जा सकता है कि लोग हाथ में पोस्टर लेकर खड़े हैं, जिनमें लिखा है ‘जो 370 को मिटाए हैं वो टोक्यो आए हैं।’ पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात।
क्वाड नेताओं की आमने-सामने की दूसरी शिखर वार्ता से
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा कि जापान में क्वाड नेताओं की आमने-सामने की दूसरी शिखर वार्ता से चारों देशों के नेताओं को समूह द्वारा उठाए गए कदमों में हुई प्रगति की समीक्षा करने का मौका मिलेगा।
ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री पहली( first) बार लेंगे हिस्सा
जापान में वह क्वाड नेताओं की आमने-सामने की दूसरी शिखर वार्ता में भी हिस्सा लेंगे, जिससे चार क्वाड देशों के नेताओं को क्वाड के कदमों की प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा। मोदी ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया( australia) के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज पहली बार क्वाड शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे।