Disha Vakani Comeback: लंबे समय से चल रहा कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. जहां एक तरफ शैलेष लोढ़ा और मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की खबर सामने आ रही हैं वहीं एक खबर यह भी सामने आई है कि अब शो में दयाबेन की वापसी हो सकती है और इस खबर पर मुहर खुद शो के प्रोड्यूसर ने लगाई है.
दयाबेन की वापसी
सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शो में जल्द ही दयाबेन की एंट्री होने वाली है. जी हां, इस बात का खुलासा खुद सीरियल के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने किया है. असित कुमार मोदी ने बताया, ‘हमने अब तक भी दयाबेन के किरदार को खत्म नहीं किया है. हम बीते कुछ समय से बुरे दौर से गुजर रहे हैं. 2020-21 का समय हमारे लिए बहुत बुरा था. अब समय के साथ चीजें बदल रही हैं.’
जल्द लोगों का मनोरंजन करेंगी दिशा
असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) ने दयाबेन की वापसी पर खुलासा करते हुए कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि साल 2022 में दयाबेन की वापसी होने वाली है. एक बार फिर से दयाबेन और जेठालाल मिलकर लोगों का मनोरंजन करेंगे. मुझे ये बात नहीं पता कि दिशा वकानी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी करेंगी या फिर नहीं लेकिन हमारा अब भी दिशा वकानी के साथ अच्छा रिलेशनशिप है.’
2017 से शो में नहीं हैं
आगे बात करते हुए असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) ने कहा, ‘दिशा वकानी (Disha Vakani) हमारे परिवार का हिस्सा हैं लेकिन अब वो शादी कर चुकी है. उनका एक बच्चा है. वो अपना बच्चा संभालने में व्यस्त हो चुकी है. उनकी खुद की कुछ जिम्मेदारियां हैं. हम अब भी दिशा वकानी को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं. हमें पता है कि फैंस दयाबेन को बहुत मिस कर रहे हैं.’ आपको बता दें कि साल 2017 में दिशा वकानी ने सीरियल से मैटरनिटी लीव ली थी. दिशा के घर बेटी का जन्म हुआ लेकिन इसके बाद उन्होंने सीरियल में दोबारा वापसी नहीं की. फैंस तभी से एक्ट्रेस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.