मोटोरोला (Motorola) ने ग्लोबल मार्केट (golbal market )में Moto E32 को लॉन्च किया था। कंपनी जल्द ही Moto E32s लॉन्च करेगी जो कि एक भारत-विशिष्ट डिवाइस होगाचलिए जानते है इस नए फ़ोन के फीचर्स और कीमत
read more : Technology News : धूम मचाने आ रहा Samsung का सबसे कम कीमत वाला फ़ोन, कैमरा और फीचर्स ने जीता दिल
बेहतरीन डिज़ाइन (Design )
इमेज पर एक नजर डालने पर, यह Moto E32s के समान दिखता है जिसे हाल ही में पोलिश बाजार में पेश किया गया था. शर्मा ने बताया कि डिवाइस स्लिम(device ) और स्टाइलिश (stylish )लुक देगा और 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
जानिए ताबड़तोड़ कैमरा (Moto E32s Camera )
ऑप्टिक्स की बात करें तो, डिवाइस में 16-मेगापिक्सल के प्राइमरी शूटर, 2-मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें 8-मेगापिक्सेल सेल्फी शूटर(selfie ) हो सकता है। इसके अलावा, डिवाइस में साइड फिंगरप्रिंट रीडर और फेस रिकग्निशन, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ऑडियो जैक हो।
धमाकेदार बैटरी (Moto E32s Battery)
12-NM-आधारित मीडियाटेक हेलियो जी37 चिपसेट इसके मूल में 3 जीबी रैम और कम से कम 32 जीबी स्टोरेज के साथ होगा. डिवाइस की बैटरी 5,000mAh क्षमता की हो सकती है और डिस्प्ले(display ) में HD+ रिजॉल्यूशन होने की संभावना है।