रायपुर। प्रदेश में इन दिनों मौसम लगातार करवट बदलता नजर आ रहा है. कभी अचानक धूम तेज हो जाती है तो कभी हल्की बूंदाबांदी (light drizzle) और आधी तूफान चलने लगती है. इस बीच मौसम विभाग से एक बड़ी खबर सामने आई है की इस बार 15 जून के बाद मानसून सत्र (monsoon session) शुरू हो जाएगा।
दरअसल, इस वर्ष मानसून काफी तेज गति से बढ़ रहा है. हर साल 1 जून के आसपास भारत में मानसून दस्तक देता है. जबकि मौसम विभाग के अनुमान मुताबिक इस वर्ष मानसून 27 मई तक दस्तक दे सकता है. छत्तीसगढ़ में भी इस साल मानसून जल्दी पहुंचने की उम्मीद है।
छत्तीसगढ़ में समय से पहले दस्तक देगा मानसून
मौसम विभाग के अनुमानित मानसून पांच दिन पहले दस्तक दे सकता है. अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही निकलती है तो छत्तीसगढ़ में 10 जून से पहले मानसून की फुहारें पड़ सकती हैं. जबकि पिछले वर्ष की तुलना 5 दिन पहले ही मानसून की ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो जाएंगी।
सबसे पहले बस्तर संभाग में होगी बारिश
वही रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एच पी चंद्रा ने बताया कि इस वर्ष केरल में 27 मई को मानसून दस्तक दे रहा है. छत्तीसगढ़ में सबसे पहले बस्तर संभाग में मानसून की बारिश होती है।
रायपुर में 15 जून से दे सकता है दस्तक
इसके बाद 15 जून तक रायपुर और 21 जून तक उत्तरी इलाके यानी अंबिकापुर तक मानसून पहुंच जाता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 15 मई यानी अंडमान- निकोबार के नजदीकी दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में मानसून दस्तक दे सकता है. इसके 12 दिन बाद 27 मई को मानसून केरला पहुंच जाएगा. इसके बाद धीरे धीरे देशभर में मानसून सक्रिय होगा।