नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। नई दिल्ली के रोहिणी पुलिस थाना में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने लोगों के विश्वास के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई और एफआईआर दर्ज करा दिया है।
विदित है कि बाबा रामदेव ने मंगलवार को पतंजलि फार्मेसी में निर्मित एक दवा का प्रचार करना शुरू कर दिया था, जिसे कोरोना की दवाई बताया था। इतना ही नहीं, उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों पर इसे आजमाए जाने की बात के साथ सात दिनों के भीतर कोरोना को जड़ से समाप्त होने का दावा किया है। उनके इस दावे के चंद घंटों बाद ही सरकार ने उनके प्रचार पर रोक लगा दिया था।
दिल्ली के सामाजिक कार्यकर्ता भूपेन्द्र सिंह रावत ने इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद कहा कि इस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, ऐसे वक्त में भी बाबा रामदेव निजस्वार्थ में लगे हुए हैं। अपने व्यावसायिक लाभ के लिए उन्होंने देश की जनता को गुमराह करने का काम किया है, लिहाजा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।